हिन्दु युवा वाहिनी अध्यक्ष के आवाज उठाने पर ई ओ ने लिया जायजा, शीघ्र निवारण का दिया आश्वासन


रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : नगर के मध्य स्थित प्राचीन बुढ़वा बाबा मंदिर कर्मकांड स्थल सहित घाटों पर फैली गंदगी और खराब पड़े सरकारी नलकूप अधूरा पड़ा महिला स्नान गृह आदि की अव्यवस्थाओं को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि के शिकायत पर बुद्धवार की दोपहर अधिशासी अधिकारी ने पालिका कर्मियों के साथ बुढ़वा बाबा मंदिर प्रांगण का जायजा लिया और  अव्यवस्थाओं व जनसमस्याओं को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

बतादे कि प्राचीन बुढ़वा बाबा मंदिर हिंदू धर्म के आस्था का केंद्र है और दंगल, कजरी का मेला जैसे कई सार्वजनिक आयोजन यहां होते रहते हैं। साथ ही यहां नगरवासीयों द्वारा कर्मकांड, शुद्धक आदि पारिवारिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। पलिका प्रशासन की उपेक्षाओं का शिकार हो रहे प्राचीन बुढ़वा बाबा मंदिर प्रांगण पर माहामारी के दौरान कई शुद्धक कार्यक्रम हुए हैं, जिसकी पालिका द्वारा साफ सफ़ाई न हो पाने के चलते गन्दगी का अंबार फैला हुआ है,  वहीं सरकारी नलकूप लंबे समय से खराब पड़ा है। क्रियाकर्म के दौरान घाट पर महिलाओं के नहाने हेतु अधूरा पड़ा नहान घर और निर्माणाधीन घाटों पर प्रकाश के अभाव के चलते शाम के समय अंधेरा रहता है,  जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा प्रायः धूम्रपान, शराब पीने जैसे अनैतिक कार्यों को बेखौफ अंजाम दिया जाता है। वही घाट के किनारे बने कुछ घरों के नाली का गंदा पानी पोखरे में जा रहा है जिससे संक्रामक रोगों का भी ख़तरा बना हुआ है। इन्ही अव्यवस्थाओं और उनसे उत्पन्न तमाम जनसमस्याओं को लेकर  अक्षत अग्रहरि ने पालिका प्रशासन से समस्याओं का अतिशीघ्र निवारण करने की मांग की। जिसके बाबत बुधवार की दोपहर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव पालिका कर्मियों सहित मौके का जायजा लेने बुढ़वा बाबा प्रांगण पर पहुंचे। वहां उपस्थित अक्षत अग्रहरि और उनकी टीम ने इन तमाम दुर्व्यवस्थाओं पर अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया। फिलहाल अधिशासी अधिकारी ने इन अव्यवस्थाओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुख्य रूप से वाहिनी पदाधिकारी वैभव अग्रहरि,धीरज पाटिल,दीपक अग्रहरि,उज्ज्वल सेठ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments