होशियार : डीएम के कड़े तेवर , कोरोना कर्फ़्यू का उलंघन करने वालो को मिलेगी ये सज़ा


होशियार : डीएम के कड़े तेवर , कोरोना कर्फ़्यू का उलंघन करने वालो को मिलेगी ये सज़ा
जौनपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है। शादी विवाह का समय है और ईद भी है। इस नाते बाजारों में खरीदारों की भीड़ है। जिन दुकानों को खोलने का आदेश नहीं है, वह दुकानदार भी बैक डोर से ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को शहर में लोगों की भीड़ की सूचना मिलने पर डीएम के निर्देश पर एएसपी सिटी, कई एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ 18 वाहनों के काफिले के साथ शहर में निकले। इस दौरान कई दुकानें बंद कराई गईं। कई का चालान किया गया।
शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी 200 लोगों का चालान किया गया और डेढ़ लाख जुर्माना वसूल किया गया। लोगों को चेतावनी दी गई कि शुक्रवार से कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को 24 घंटे के लिए अस्थाई हवालात में रहना होगा। इसके लिए शिया कालेज को अस्थाई हवालात बनाया गया है। यहां बंद होने वालों को कोर्ट से जमानत करानी होगी। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार, एसडीएम मड़ियाहूं, एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाली पुलिस समेत कई अन्य अफसरों का काफिला दोेपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट से निकला। सिविल लाइन के पास बिना मास्क के बाइक से जा रहे दो लोगों का चालान किया गया। शेखपुर तिराहे के पास आटो गैरेज पर लगी भीड़ को हटाते हुए पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का निर्देश दिया। जोगियापुर में इलेक्ट्रानिक की दुकान खुली थी, उसे बंद कराया गया। ओलंदगंज में दवा की दुकानों पर भीड़ देख अफसरों का काफिला रुक गया। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे पहले ग्राहकों से पर्चा जमा करवा लें और उन्हें दूर-दूर खड़ा रहने को कहें। दवा निकलने के बाद पर्चा से नाम बुलाकर उन्हें दवा दें। यहां से काफिला कोतवाली, सब्जी मंडी होते हुए भंडारी पहुंचा। वहां से अटाला मस्जिद किला और सद्भावना पुल के रास्ते जेसीज होकर पुन: कलेक्ट्रेट पहुंच गया। इस दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि अब कल से कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने वालों को शिया कालेज में 24 घंटे के लिए रखा जाएगा। यहां से लोगों को जमानत करानी होगी।

Post a Comment

0 Comments