प्रदेशव्यापी हड़ताल के समर्थन में रोजगार सेवक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर मनरेगा कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के समर्थन में ब्लाक रोजगर सेवक संघ के अध्यक्ष गीता कनौजिया ने 10 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह को सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास विभाग के मनरेगा योजना अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं पर विचार करने दिवंगत हुए विभिन्न संवर्गांे के राज्य कर्मियों/मनरेगा कर्मियों के परिजनों को योग्यता अनुसार रिक्त पदों पर समायोजन में प्राथमिकता देने, ईपीएफ अधिनियम 2015 से अद्यतन नियोगता अंशदान 13 प्रतिशत सम्बधित यूएएन अन्तरित किए जाने, मनरेगा कर्मियों का मानदेय प्रशासनिक मद से ही आहरित किए जाने की व्यवस्था के कारण जेम पोर्टल से नियुक्ति को पूर्णतयः प्रतिबन्धित किए जाने, समस्त मनरेगा कर्मियों की लंबित मानव संसाधन निधि प्रख्यापित किए जाने, राज्य स्तर के प्रशासनिक मद से वर्तमान महामारी की स्थित को देखते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा कराए जाने, वर्ष 2019-20 सहित अन्य विगत वर्षों का लम्बित मानदेय शीघ्र निर्गत किए जाने, कार्य के नाम पर माँग आधारित योजना को लक्ष्य आधारित योजना को संचालित किए जाने, कार्य के नाम पर अनावश्यक रूप से मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने पर प्रतिबन्ध लगाने, मनरेगा कर्मियों को फ्रन्ट लाइन वर्कर घोषित किए जाने, पूर्व में नगर निगम से प्रभावित समस्त ग्राम सेवको का समायोजन किए जाने समेत 10 सूत्रीय माँग पत्र खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह को सौंपा। इस अवसर पर ब्लाक रोजगार सेवक संघ की अध्यक्ष गीता कनौजिया, शिव कुमार गुप्ता, अमित कुशवाहा, दिनेश मौर्य सहित अन्य ग्राम रोजगर सेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments