राम घाट पर शवदाह के लिये बने टीनशेड गिरे, मची अफरा-तफरी


जौनपुर। नगर से सटे राम घाट पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब घाट पर शवदाह के लिये बनाये गये टीनशेड अचानक भरभराकर गिर पड़े। उसके गिरते ही वहां भगदड़ मच गयी लेकिन संयोग रहा कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि नगर से सटे राम घाट पर शवदाह के लिये कुछ वर्षों पहले बरसात के बचाव के लिये टीनशेड लगाये गये थे। बारिश के मौसम में शवों का अंतिम संस्कार उसी के नीचे होता है जिससे बरसात से चिता बची रहे। रविवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे उसी के नीचे दो चिता जल रही थी कि अचानक टीनशेड भरभराकर गिर गयी। ऐसे में वहां अफरा-तफरी मच गयी लेकिन संयोग अच्छा रहा कि उस समय टीनशेड के नीचे कोई नहीं था। साथ ही यह भी अच्छा रहा कि चिता जल रही थी, अन्यथा मुखाग्नि देने वाले एवं डोम वहीं खड़े रहते थे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मालूम हुआ कि इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट आयी है लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। देर शाम तक घाट के डोम, लकड़ी बेचने वाले, समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, आजाद चौहान सहित तमाम लोग राहत कार्य में लगे रहे।

Post a Comment

0 Comments