धरने पर बैठी मासूका को प्रेमी ने किया स्वीकार

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवटली बाजार निवासी प्रेमी के घर के सामने अनशन के चौथे दिन फरार प्रेमी को अंततः वापस घर लौटना पड़ा और अपनी माशूका को स्वीकार किया। ऐसे में सीओ बदलापुर महाराजगंज पुलिस के साथ पहुँचकर दोनों का सुलहनामा कराकर साथ रहने की बात की। पुलिस के जाने के बाद परिजन अपने घर में नहीं रहने दिये। ऐसे में वह खुले में रह रहा है। जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र निवासी प्रेमी के घर चार दिनों से प्रेमिका चौखट पर बैठी हुई थी। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक चोप सिंह व थानाध्यक्ष महाराजगंज ओम नारायण सिंह महिला को न्याय का आश्वासन दिलाकर प्रेमी की बड़ी मां के घर उसके रहने खाने की व्यवस्था कराया था। ऐसे में माशूका का कहना था कि जब तक मेरा प्रेमी नहीं आ जाता तब तक मैं कहीं नहीं जाऊंगी। अब मुझे सिर्फ मेरे कमरुल वारिस का ही इंतजार है। अंततः शुक्रवार को प्रेमी कमरुल वारिस घर आया। परिजनों को आसपास के लोगों ने समझाया। जिस पर प्रेमी ने उसे स्वीकार किया। किन्तु प्रेमी के परिजन उसे घर में नहीं घुसने दिये। ऐसे में पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया किन्तु कोई बाहर नहीं निकला। इस दौरान सीओ बदलापुर चोप सिंह चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह की मौजूदगी में सुलहनामा करवाकर चले गये। फिर प्रेमी अपनी प्रेमिका व बच्चे के साथ घर से डेढ़ सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे बैठने पर मजबूर है। इस संबंध में प्रेमी का कहना है कि पिता जी एक रूम देने के लिये बोले थे। अभी दो तीन दिन हम उनका इंतजार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments