महामारी के चलते इस साल भी ईदगाह में नहीं पढ़ी जायेगी ईद की नमाज

जौनपुर। आज जिस तरीके से पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से लोग पमाल हो रहे हैं तथा भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भी क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसको देखते हुए शाही ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने जौनपुर के शाही इमाम व खतिब हजरत मौलाना सूफी जफर अहमद से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना और शाही ईदगाह के नायब इमाम फैसल कमर से राय करने के बाद यह निर्णय लिया कि मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल भी शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। पिछले 100 साल के इतिहास में यह दूसरी बार है कि शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। बीते वर्ष 2020 में भी कोरोना के कारण ईद की नमाज नहीं हो पाई थी। मौलाना से मुलाकात करने के बाद शाही ईदगाह कमेटी की बैठक शाही ईदगाह के प्रांगण में हुई जहां सदर मिर्जा दावर बेग, सेक्रेटरी मो0 शोएब खॉ, नेयाज ताहिर, रियाजुल हक, मो. अली, इमरान, खालिद आदी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments