जौनपुर निशुल्क कृष्णा ऑक्सीजन सेवा का हुआ शुभारंभ

 जौनपुर जनपद के कृष्णा हार्ट केयर एवं मेटरनिटी होम पर ऑक्सीजन सेवा का शुभारंभ मोहम्मद हसन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद कादिर द्वारा किया गया
कृष्णाजलि  सेवा शांति एवं विकास समिति द्वारा यह कोविड-19 के मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की बहुत ही आवश्यकता है जिस तरह प्यासा आदमी पानी के लिए तड़फ़ता उसी तरह कोविड में oxcigeon  के एक कतरे को तरसता है। यह एक जान बचाने का ज़रिया है। और कुछ घंटे में ही जीवन की डोर टूट जातीहै। इस महामारी में मरीज़ों की बड़ती संख्या संसाधनों की कमी एवं मरीज़ और तामीर दारों में दहसत में यह एक गरीब मरीज़ को बड़ा सम्बल है। आज  मरीजों को २से ३,घंटे तक निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का संकल्प शांति समिति द्वारा लिया है उसे निरंतर रूप से उपलब्ध कराया जाता रहेगा उक्त बातें कृष्णाअंजलि शांति समिति निदेशक श्रीमती सुमन सिंह ने कही
रामसमुझ ग्राम सूरतपुर  पेसारा  केराकत तथा जयदी कचगांव की हालत गंभीर देखते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू करा दी गई है 

 इस अवसर पर कृष्णा हार्ट केयर के निदेशक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह डॉ मधु शारदा डॉ रॉबिन सिंह डॉक्टर कृष्ण देव सिंह सहित   के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। और इस काम के लिए डॉक्टर रॉबिन सिंह ने आए लोगों को सावधानीपूर्वक कैसे कोविड से बचा जा सकता है  बताया।  जल्द इलाज जल्द स्टेरॉड  समय पर oxcigeon  जीवन को कैसे बचा लेती है।

Post a Comment

0 Comments