और जब अचानक कोविड हॉस्पिटल पहुच गए मंत्री गिरीश

और जब अचानक कोविड हॉस्पिटल पहुच गए मंत्री गिरीश
जौनपुर । आवास विकास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने जिला चिकिस्यालय व कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया । 
राज्यमन्त्री इमरजेंसी वार्ड में भी वहाँ मरीजो का हाल चाल जाना हॉस्पिटल में बने कंट्रोल रूम में भी गए वहाँ व्यवस्था के बारे जानकारी ली ।
इमरजेंसी वार्ड के बाहर मैदान में मरीजो के परिवार वालो से भी मुलाकात करके के की हॉस्पिटल से दवाई मिल रही कि नही । इलाज में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही  । 
फिर राज्यमन्त्री हॉस्पिटल में बने L2  हॉस्पिटल में भी गए वहां भी मरीजो के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना दवा व इंजेक्शन सभी हॉस्पिटल से मिल रही हैं न इसके बारे भी जानकारी ली ।
परिजनों ने शिकायत की दवाई मिल रही है साफ सफाई ठीक से नही की जारही हैं ।  इस पर राज्यमन्त्री ने सीएमएस अनिल शर्मा, व कोविड हॉस्पिटल डॉ संदीप सिंह से हर 2 घण्टे साफ सफाई की और बाथरूम की सफाई की जाए । 
उन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से मरीजो  के बारे में जानकारी ली ।
निरक्षण के दौरान राज्यमन्त्री के साथ CMS अनिल शर्मा, डॉ संदीप सिंह व राज्यमन्त्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सभासद मौजूद रहे । 

Post a Comment

0 Comments