आज लोग ऑक्सीजन सिलेण्डर ऐसे छिपा रहे जैसे देवताओं ने असुरों से अमृतः डा. हरेन्द्र देव


बिना भय या शंका के लगवायें वैक्सीन
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना का डर आम आदमी में खौफ बन गया है। जिस बीमारी में 98 प्रतिशत लोग खुद थोड़े लक्षणों के बाद ठीक हो जाते हैं। उससे इतना डर बहुत ही विचित्र लगता है और उस बीमारी जो हुई नहीं के डर से डॉक्टर, पोलिस, जज, ब्यूरोकरेट्स, व्यापारी, अफसर, बड़े आदमी से छोटे आदमी तक सभी सिलेंडर बटोर कर स्टोर करने में लगे हैं। क्योंकि जब कोविड होगा और बदकिस्मती से आक्सीजन कम होगी तो हम और हमारा परिवार दोनों कोरोना से बचे रहेंगे। आज लोगों ने सिलेंडर ऐसे छुपा रखा है जैसे देवताओं ने अमृत को असुरों से बचा रखा था। आपको नहीं लगता समाज के इस आचरण ने कितने गरीबों मजलूमों को सड़कों, गलियों और अस्पताल के गलियारों में मरने को मजबूर कर दिया है। आपके स्वार्थीपन ने कुछ लोगों को तिल-तिल मरने के लिये मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जागो यारों, आपको जरूरत नहीं पड़ेगी मैं 98 प्रतिशत दावे साथ कहता हूं और वैक्सीन लगवाकर 100 प्रतिशत नहीं पड़ेगी, इसलिये कुछ समय बुरा है अच्छा समय आने वाला है। जहां मिले जैसी मिले बिना भय या शंका के वैक्सीन लगवाओ। वैक्सीन कोई भी हो कोवैक्सीन, कोविशिल्ड, स्पुतनिक सारी एक जैसी हैं और सब सिर्फ जान बचाती है। कोई सबूत नहीं है कि कौन कितना असरदार है लेकिन जान नहीं जायेगी, इसकी गारंटी सिर्फ वैक्सीन दे सकती है। उन्होंने कहा कि कोई मेदांत, मैक्स, गंगाराम और नामी गिरामी डॉक्टर नहीं बचा सकते। खाली बहस में वक्त न गुजारे। पहले भी आप बहुत हुज्जत जिद और नादानी कर चुके हैं। आपकी जान सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन बचा सकती है। बेवजह अपनी जान की बाजी न लगायें और अभी सिलेंडर न स्टोर करें। महीने बाद ये सिलिंडर बिना उपयोग हुए आपकी गैराज में रह जायेगा। आपका दिल सिसकेगा, तड़पेगा उन मजलूम गरीब और तड़पते मौत के मुँह में गये लोगों के लिये जिनकी आप मदद कर सकते थे।

Post a Comment

0 Comments