खौफ के साये में ड्यूटी करने को मजबूर है बैंककर्मी

सुइथाकला, जौनपुर। महामारी के दौरान जहां लोगों की सहायता में लगे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस विभाग से लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगा दी गई, वहीं सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों के प्रति बरती जा रही लापरवाही से बैंक कर्मचारी खौफ के साये में ड्यूटी करने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि कोविड टीकाकरण के अनुक्रम में सबसे पहले चिकित्सा कार्य से जुड़े सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके उपरांत पुलिस विभाग के लोगों का टीकाकरण कराया गया। फिर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण का कार्य चल रहा है। महामारी की विभीषिका को देखते हुए 28 अक्टूबर को महानिदेशक संस्थागत वित्त.. द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सभी बैंककर्मियों के टीकाकरण कराने सम्बन्धी अनुरोध पत्र प्रेषित किया लेकिन परिणाम शून्य रहा। जहां प्रदेश के 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, वहीं बैंक कर्मचारियों की उपेक्षा से उनमें रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश रावत ने अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक कर्मचारियों के टीकाकरण का कोई दिशा निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसी स्थिति में अस्पताल की तरफ से उनका टीकाकरण कराना सम्भव नहीं है।

Post a Comment

0 Comments