सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज के स्थानीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का  जिलाधिकारी जौनपुर तथा नोडल अधिकारी द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया और दिए निर्देश तथा कोविड 19 सेंटर एल 1की विस्तृत रूप से जांच की गई तथा भर्ती मरीजों के संबंध मे अस्पताल में हो रही कोविड़ 19 की जांच के संबंध और क्षेत्र मे बट रही मेडसिन किट के बारे में आर आर टी टीम के कार्यों के बारे में समीक्षा करते हुए गहनता से सारे मामले की जांच की गई। जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी द्वारा समस्त कार्यों के लिए संतोष व्यक्त किया नोडल अधिकारी ने आने वाली तीसरी लहर की तैयारी के लिए कमर कसने के निर्देश दिए क्यूबा स्कूल व नगर में चल रहे कुछ अस्पताल को एल 3में बदलने पर
चर्चा की गई तथा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में लगभग एक माह में 7553 लोगो की कोरोना की जांच की गई जिसमें लगभग 140लोग पजीतिव पाए गए इस समय मात्र 12 लोग होम आइसोलेसन में है 8मरीज शाहगंज के एल 1सेंटर में भर्ती है जिनको तीनो समय भोजन पानी नाश्ता गर्म पानी व काढ़ा दिया जा रहा है हमारे किसी भी होम आइसोलेटेड मरीज की हॉस्पिटल के एल 1कोविड हॉस्पिटल में किसी भी मरीज की मृत्यु नही हुई है।

Post a Comment

0 Comments