सांसद आजम खान के बेहतर इलाज के लिए उन्हें तत्काल रिहा किया जाए : आरिफ हबीब

सांसद आजम खान के बेहतर इलाज के लिए उन्हें तत्काल रिहा किया जाए : आरिफ हबीब

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के युवा नेता व पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा आरिफ हबीब ने क क़हाकि वर्तमान कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए विधि के अनुसार रामपुर से सांसद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जो उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी रहे,उत्तर प्रदेश के 9 बार के विधायक, राज्य सभा के सम्मानित सांसद भी रहे, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतर फर्जी मुकदमों में निरुद्ध साल भर से ज्यादा समय से जेल में बंद है, ऐसे में बेहद चिंताजनक कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला है,उनकी उम्र को देखते हुए मैं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय से सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं कि मोहम्मद आजम खान साहब को पैरोल पर रिहा किया जाए और उनका बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था ऐम्स या हाई लेवल के बड़े अस्पताल में कराया जाए और यह सारा काम न्यायालय अपनी निगरानी में करें।  क्यूंकि उत्तर प्रदेश के अंदर भय की स्थिति है चारों तरफ स्वास्थ्य सेवाएं फेल हो चुकी हैं खुद भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और मंत्री कोरोना से ईश्वर को प्यारे हो गए ऐसे में जहां एक और बिहार के सांसद शहाबुद्दीन की मृत्यु पर सवाल उठाए जा रहे हैं इस परिस्थिति में हमें शंका है कि कहीं मोहम्मद आजम खान साहब के साथ भी लापरवाही न बरती जाए जान को खतरा हो इसलिए हम उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के संज्ञान में इस बात को लाते हुए मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाए और बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments