मदरसों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व मुस्लिम धर्मगुरूओं ने लगवाया टीका

जौनपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कहने पर जिले के सभी धर्मगुरुओं, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों ने लीलावती नेत्र अस्पताल में टीकाकरण कराया। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए हम लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगवाना है जिसमें कोई भी न छूटे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने टीका लगवाने आए हुए सभी धर्मगुरुओं, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बतायें और सरकार की बताई हुई गाइडलाइन का पालन करने को कहा। वहीं इमरान खान ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की सराहना करते हुये छूटे सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने को कहा जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments