डीएम ने सीआरओ संग सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शनिवार को दोपहर प्रमुख सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. यूके सान्याल उपस्थित नहीं थे। जिलाधिकारी ने उपस्थित अन्य चिकित्सकों से सामुदायिक स्वास्थ्य। केन्द्र की व्यवस्था, निर्माणाधीन एल-1 हास्पिटल और आक्सीजन प्लान्ट के साथ टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया। साथ ही टीकाकरण स्थल पर जाकर क्षेत्र के मड़वा दोड़क गाँव से टीका लगवाने आयी आरती देवी से टीका लगवाने के दौरान किसी तरह की असुविधा होने के सम्बन्ध में बातचीत कर जानकारी ली। साथ ही मरीज के तीमारदारों से भी बात किया जहां लोगों ने जिलाधिकारी से इस स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता न होने की शिकायत दर्ज कराया जिस पर उन्होंने तत्काल सीएमओ से वार्ता कर आवश्यक दवाओं एवं कोरोना दवाओं के किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। अस्पताल के फार्मासिस्ट प्रमोद मौर्या द्वारा अस्पताल परिसर की सीवर लाइन चोक होने के कारण परिसर में जलजमाव, स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, जेनरेटर की व्यवस्था के साथ दवाओं के वितरण सहित अन्य आवश्यक कार्यो के लिए एक वाहन अस्पताल पर उपलब्ध कराने की माँग की गयी जिसकी बात को गम्भीरतापूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी ने इसके लिए सीएमओ से वार्ता कर शीघ्र ही आवश्यक जरुरते पूरा करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments