कुलपति प्रो. मौर्य ने पूविविकर्मियों को दिलायी शपथ

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने परिसर और कार्यालय भवन को तंबाकू मुक्त बनाएंगे। इस दौरान कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है, यह जानते हुए भी बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि) का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में उन पर कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। उन्होंने कहा कि लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने पूविवि परिवार के सभी लोगों से अपील किया कि वह तंबाकू का प्रयोग न करें और करने वाले को रोकने के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, प्रो. देवराज, डा. रजनीश भास्कर, डा. आलोक सिंह, डा. राकेश यादव, डा. गिरधर मिश्र, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, दीपक सिंह, बबीता, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा. केएस तोमर, प्रमोद सिंह, रमेश पाल सहित तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments