ग्रामीण पत्रकारों ने मनायी संस्थापक बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि

जफराबाद, जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की जफराबाद इकाई द्वारा कोविड-19 सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गुरुवार को एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 33वीं पुण्यतिथि पत्रकार उमाकांत गिरि के कम्प्यूटर सेन्टर पर मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द पाण्डेय ने कहा कि बाबू जी 8 अगस्त सन् 1982 में इस एसोसिएशन की स्थापना कर पोस्टकार्ड के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों को जोड़कर एक मंच तैयार किया जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों से आगामी माह में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने का आग्रह किया। इसी क्रम में पत्रकार उमाकांत गिरी ने कहा कि कर्मयोगियों की आत्मा उनके कर्मस्थली में ही विलीन हो जाती है। उन्होंने कलम के सिपाहियों को सचेत रहते हुए निष्पक्ष रूप से कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। पत्रकारों द्वारा संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने तथा उसके विस्तार पर भी चर्चा की गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन बृजनन्दन स्वरूप ने किया। इसके पहले उपस्थित पत्रकारों ने स्व. लाल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर इजहार हुसैन, राजकेशर एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश तिवारी, गुलाब चन्द मधुकर, रामजी सोनी, महरोज आलम, अम्बरीश पाण्डेय सहित तमाम पत्रकार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments