कोविड टीकाकरण में बड़ा खेल , जौनपुर में बिना टिका लगे जारी हो गया प्रमाण पत्र

कोविड टीकाकरण में बड़ा खेल , जौनपुर में बिना टिका लगे जारी हो गया प्रमाण पत्र
जौनपुर । कोरोना महामारी से बचाव को लेकर केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर के बाद 45 प्लस का टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीं 18 प्लस के टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गई है।  लेकिन इस टीकाकरण अभियान में भी खेल हो रहा है। नगर के जज कालोनी निवासी 62 वर्षीय जलपरी देवी को दूसरा टीका तो लगा नहीं लेकिन टीकाकरण कराने का फाइनल प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी हो गया । फाइनल टीकाकरण का प्रमाणपत्र जारी होते ही जलपरी देवी के परिवार में हड़कम्प मच गया जबकि जलपरी देवी को 7 अप्रैल को पहला टिका कोविड शील्ड लगा था दूसरा 19 मई को लगने की डेट मिली थी परिवार वाले 19 मई के इंतज़ार में थे कि जाकर टिका लगवाएंगे पर 10 मई को जब फाइनल टीकाकरण का ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गया तो उनके परिवार के लोग सकते में आ गए । बिना टीकाकरण प्रमाणपत्र जारी होने से हतप्रभ परिजनों ने इस खेल की शिकायत डीएम द्वारा स्थापित कोविड हेल्पलाइन में की। जिसके बाद हेल्पलाइन कार्यालय में भी हड़कंप मच गया । कुछ ही देर बाद जलपरी देवी के पुत्र के पास हेल्पलाइन से काल आयी कि आपजाकर अभी लीलावती देवी हॉस्पिटल मतापुर में दूसरी डोज़ का टीकाकरण करा लें ।
प्रमाण पत्र पर टीका लगाने वाले का नाम नवचेतना व टीकाकरण स्थल UPHC मतापुर अंकित है। टीकाकरण अभियान में हुई इस तरह की धांधली अब नगर में चर्चा का विषय बन गयी है ।

Post a Comment

0 Comments