महामारी में पिछले एक वर्ष से ग्रामवासियों को आधा वेतन दान कर रहा सीआरपीएफ जवान

जौनपुर। कोरोना महामारी में जहाँ तमाम स्वयंसेवी व कर्मचारी अपने तरह से लोगों का सहयोग कर रहे हैं, वहीं ए सिग्नल बटालियन सीआरपी एफनई दिल्ली में कार्यरत जवान पिछले एक वर्ष से अपने वेतन का आधा हिस्सा ग्रामवासियों की मदद के लिये दान कर रहा है। उक्त जवान जनपद के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बामी निवासी संजीव सिंह हैं जो एक तरह से अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पिछले वर्ष मार्च में अपने गाँव वालों से वादा किया था कि जब तक कोविड-19 महामारी चलती रहेगी तब तक वह अपने वेतन का आधा पैसा ग्रामवासियों की मदद के लिये देते रहेंगे। पिछले एक वर्ष से उक्त जवान लगातार अपने गांव वालों के सहयोग के लिये अपना आधा वेतन बराबर दे रहे हैं। गांव में कोई भी गरीब व्यक्ति बीमार होता है या अन्य किसी भी विपत्ति में मदद मांगने के लिये संजीव सिंह से सम्पर्क करते हैं तो स्वयं मदद करते हैं। साथ में गांव के सम्पन्न लोगों से भी मदद करने का अनुरोध करते हैं। साथ ही गांव वालों से कोविड से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करने का अनुरोध बराबर करते रहते हैं। सीआरपीएफ जवान संजीव सिंह द्वारा महामारी में पिछले एक वर्ष से ग्रामवासियों को सहयोग करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments