औरी अण्डरपास बना वाटर पार्क, राहगीरों की बढ़ीं मुश्किलें

केराकत, जौनपुर। स्थानीय के औरी में बने अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इसके पहले भी कई बार अंडरपास में पानी भरने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी रहीं जबकि 3 जिलों को जोड़ने वाला केराकत मार्ग पर रोजाना लगभग हजारों लोग यात्रा करते हुए आजमगढ़, गाजीपुर व वाराणसी जाते हैं। ऐसे में औरी अंडरपास लोगों के लिए बरसात के दिनों ने मुश्किलों भरा सफर हो रहा है। राहगीरों से सवाल करो तो एक ही बात कह रहे हैं कि रेलवे क्रासिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिये अंडरपास बनवाया गया। अब वही अंडरपास बरसात के दिनों में सबसे बड़ी परेशानियों का सबक बन गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश सरकार करोड़ों रूपये खर्च करके  अंडरपास तो बना दी परंतु इसके बनवाने से पहले जल निकासी कैसे की जाय, इस पर विचार क्यों नहीं की? यह सवाल पूछा जाय तो आखिर किससे? क्या किसी कर्मचारी, अधिकारी व जनप्रतिनिधि की निगाह पानी से भरे अंडरपास पर नहीं पड़ रही? क्या आम जनता बरसात के दिनों में अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होगी?

Post a Comment

0 Comments