फैसल की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले ने पकड़ा तूल, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर । स्थानीय मदर टेरेसा फाउंडेशन की टीम के द्वारा बांगरमऊ उन्नाव में एक सब्जी विक्रेता फैसल हसन की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के संबंध में विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया ।
उक्त फाउंडेशन के जिला सचिव हाफिज नियामत ने इस मौके पर कहा कि यह घटना अमानवीय और निंदनीय है । मरहूम फैसल के साथ साथ उनके घर वालों के साथ भी वहाँ की पुलिस ने बहुत गलत बर्ताव किया। जिससे पूरे मुस्लिम समाज में एक गलत मैसेज प्रशासन की तरफ से गया है।
उक्त प्रकरण में फैसल व फैसल के परिवार वालों को इंसाफ दिलाने के लिए मदर टेरेसा मछलीशहर की टीम द्वारा सरकार से 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें फैसल के हत्यारे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने और नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गयी है।साथ ही फैसल के परिवार को पचास लाख मुआवजा देने के अलावा उनके परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी माॅग प्रदेश सरकार से की गयी। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों मे तालिब फरीदी, नसीम अंसारी, अबू जैद, शोहरत, फ़राज़,अरशद, अजमत, साजिद इकबाल,बबलू नेता,अब्दुल हई,अफसर अली, आदि लोग थे।
0 Comments