सचिव, लेखपाल, कोटेदार, आशा, आंगनवाड़ी की बनी निगरानी समितिः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना को लेकर बैठक किया जहां बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक निगरानी समिति बनाई गई है जिसमें सचिव, लेखपाल, कोटेदार, आशा, आंगनवाड़ी, ग्राम प्रधान सदस्य हैं। समिति द्वारा गांव में कोरोना के लक्षण वाले एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कोरोना किट का वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों के पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें स्कूल पर रहने की व्यवस्था करें। कोरोना के लक्षण दिखने पर सैनिटाइजेशन एवं दवाओं का हर हाल में वितरण कराएं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक तहसीलो में एल-1 हास्पिटल बनाए जाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिया। साथ ही कहा कि सभी उपजिलाधिकारीएवं क्षेत्राधिकारी प्रत्येक दिन किसी न किसी गांव की विजिट करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज मिलने पर बैरिकेडिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य अवश्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि कोरोना से मृत्यु होने पर शव का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के हिसाब से कराया जाए। सभी विकास खंडों में एक शव वाहन तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज प्राइवेट वाहन से अस्पताल नहीं आये, उन्हें एंबुलेंस से ही ले जाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की मूवमेंट नहीं होगी तथा जनपद में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments