राजेपुर में कराया गया सेनेटाइजेशन कार्य

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के राजेपुर गांव के ग्राम प्रधान द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया गया। बता दें कि गुरुवार को राजेपुर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुलट सिंह ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए राजेपुर गांव के विभिन्न मार्गों, सार्वजनिक स्थानों, पंचायत भवन, विद्यालयों समेत लोगो के घर-घर जाकर सफाईकर्मियों द्वारा खुद मौजूद होकर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी चरम पर है। ऐसी स्थिति में सेनेटाइजेशन करवाना अति आवश्यक है। इस महामारी से रोकथाम के लिए गांव में लगातार सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी किया।

Post a Comment

0 Comments