नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने गांव में पीपल ,नीम बरगद के पेड़ अवश्य लगवाए : वीरेंद्र प्रधान

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने गांव में पीपल ,नीम बरगद के पेड़ अवश्य लगवाए : वीरेंद्र प्रधान

जौनपुर । जनपद के वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक संस्था मॉर्निंग वर्कर्स एसोसिएशन जो जनपद वासियों अच्छे स्वास्थ्य पुरानी धरोहरों को संरक्षित रखने एवं पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए समर्पित है । मॉर्निंग वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र कुमार प्रधान ने उन सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को जीत की हार्दिक बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा किया है कि वर्तमान में दूषित हो गए पर्यावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने हेतु अपने प्रथम कार्यकाल से ही गांव के चारों कोने व मध्य में एक एक पीपल का पेड़ जो 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है , के साथ-साथ पूरे गांव में देसी नीम, बरगद ,पाकड़, आम ,जामुन व इमली के पेड़ों का ज्यादा से ज्यादा रोपण कराएं । ताकि अपने पूरे 5 साल के कार्यकाल में फलने फूलने पल्लवित होने हेतु उन्हें संरक्षित कर सकें यह एक अस्थाई कार्यक्रम होगा तथा ग्राम प्रधानों का देश समाज एवं देशवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में अद्वितीय योगदान होगा । उन्होंने कहाकि काश कि इस कार्यक्रम को हमने पहले ही अपनाया होता तो आज कोरोना की महामारी या तो हमारे देश में दस्तक ना देती या इतनी भयावह ना होती । संस्था ने कई वर्षों पूर्व ही प्रदेश सरकार को इस आशय का पत्र भेजा था जो जनपद के समस्त समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । किंतु इस पर ध्यान नहीं दिया गया । ये कार्यक्रम आगामी जुलाई माह से प्रारंभ किया जा सकता है जिसमें प्रधानों का बहुत बड़ा योगदान होगा ।

Post a Comment

0 Comments