दुकान खोलने को लेकर व्यापार मण्डल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन लेकर मुख्य चकबंदी अधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने अगुवाई करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल को प्रतिदिन लगभग सैकड़ों व्यापारियों द्वारा लॉक डाउन के दौरान अपनी रोजमर्रा की आ रही समस्याओं से अवगत कराता रहता है। समस्या की इस कड़ी में प्रत्येक व्यापारी चाहता है कि कुछ समय के लिये ही सही हमारी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाय जिससे घर परिवार चलाने में कुछ सहायता हो सके। वहीं जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू तथा जिला मंत्री शशि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए पूर्व की भांति अलग-अलग ट्रेड के दुकानदारों को शेड्यूल बनाकर दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाय। इसी क्रम में सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर अब दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन नहीं देता है तो व्यापार मण्डल सारे नियम कानून तोड़कर सड़क पर आकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर अजीत कुमार, इश्तेयाक अहमद, सभासद कृष्ण कुमार यादव सभासद, दिनेश यादव, शशि मौर्या, अवधेश श्रीवास्तव, अमरनाथ मोदनवाल, रोहित बैंकर, दयाराम वैश्य, पवन कुमार, कमलेश कुमार, अशोक साहू सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments