कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विख्यात चिकित्सक डॉ जाफ़री ने बताई ये बड़ी बात


कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विख्यात चिकित्सक डॉ जाफ़री ने बताई ये बड़ी बात
जौनपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के सम्मानित सदस्यों द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के मानद सचिव एवम वरिष्ठ सर्जन डॉ ए ए जाफरी ने जनता से चंद बातें शेयर की है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोनावायरस संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है।   इस से बचने के लिए और इस संक्रमण की तेजी को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाने की आवश्यकता है। इस समय हमारा जनता से ये आवाहन है कि जनता को वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है वैक्सीनेशन इस रोग की तीव्रता को कम करता है और हॉस्पिटलाइजेशन तथा L3 लेवल के इलाज की आवश्यकता को बिल्कुल कम कर देता है।
इसके बाद समाज के सभी वर्गों से यह अपील है कि इस महामारी के दौर में अपना मानवीय चेहरा सामने लाएं। यह इस समय की आवश्यकता है। सभी लोगों को अपने पास पड़ोस और निकट संबंधी का ख्याल रखने की आवश्यकता है। सभी लोग जिस भी व्यवसाय से जुड़े हैं उस व्यवसाय में मानवीय अंश ढूंढते हुए जनता की सहायता करने की आवश्यकता है। यह समय कालाबाजारी एवं चीजों के दाम को बढ़ाकर दूसरों का शोषण करने का नहीं है। आपके पास जो भी चीज है उसका उपयोग लोगों के साथ मिलजुलकर करने की आवश्यकता है। आजकल यह देखा जा रहा है कि लोग चीजों को अपने पास जमा करके रखने की कोशिश कर रहे हैं जो अत्यंत नुकसानदायक है। बहुत सारे लोग ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी जमाखोरी कर रहे हैं। यह सोच कर कि जब आवश्यकता पड़ेगी तब हमारे पास ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। जनता को यह बताना चाहते हैं कि प्रशासन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सालय जनता की सहायता के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और यदि आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो आप प्रशासन से इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर से अथवा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। आपकी कठिनाई को दूर करने का हर तरह से प्रयास किया जाएगा। ऑक्सीजन की कालाबाजारी या जमाखोरी के कारण ज्यादा अधिक जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बहुत सारी कीमती जानें भी जा रही हैं। आप लोगों से हमारा यह करबद्ध प्रार्थना है कि कम से कम ऑक्सीजन सिलेंडर का जमाखोरी बिल्कुल ना करें। यदि आपको किसी वक्त आवश्यकता पड़ेगी तो प्रशासन एवं हम लोग आपके लिए हर प्रकार से सहायता करने की कोशिश करेंगे। यह आपका समाज के प्रति दायित्व भी है एवं इस मुश्किल घड़ी में ऐसा करना आपका माननीय फर्ज भी है। इसके अतिरिक्त डॉ ए ए जाफ़री ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताए हुए बचाव के रास्तों को अवश्य अपनाएं, जैसे मास्क लगाकर ही बाहर निकले, बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हाथ को बराबर धोते रहे, सैनिटाइजेशन करते रहें। ऐसा करने से संक्रमण से बचा जा सकता है। आज के इस समय में यदि आपको किसी भी प्रकार का बुखार आता है या संक्रमण के कोई अन्य लक्षण नजर आते हैं तो आप तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लेकर दवाएं शुरू कर दें और समय-समय पर चिकित्सक से सलाह लेते रहें। यदि आवश्यकता हो तो अस्पताल में जाएं एवं अपना आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श लें।

Post a Comment

0 Comments