संकट के समय संवेदनहीनता की सीमाएं लांघ रहे सीएमओ : ललई यादव

संकट के समय संवेदनहीनता की सीमाएं लांघ रहे सीएमओ : ललई यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने जनपद के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही ऑक्सीजन एवं जीवनरक्षक दवाओं के अभाव में हो रही लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि उसने कोरोना के सामने घुटने टेक दिये और लोगों को भगवान् भरोसे छोड़ दिया। खुटहन सामुदायिक केन्द्र की ओपीडी व्यवस्था चालू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर से दर्जनों बार बात हुई। जौनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बार- बार आस्वासन दिया कि आज ओपीडी चालू कल ओपीडी चालू होगी लेकिन सरकार और प्रशासन की दरिद्रता के कारण ये लोग जनता के हित में ध्यान में नही रखकर चालू नही कर रहे है। हमारी प्रसाशन से पुरजोर माँग है तत्काल ओपीडी चालू किया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

ललई यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों की जान बचाने के लिए हमें बीमार पड़े हुए सिस्टम से भी लड़ाई लड़नी होगी। मनुष्य के जीवन की रक्षा के लिये लड़ते रहना ही इंसानियत है।

Post a Comment

0 Comments