मंत्री गिरीश यादव के भाई ने दर्ज की जीत

मंत्री गिरीश यादव के भाई ने दर्ज की जीत

भाजपा नेता की जीत से टूट गया एक ही परिवार का चला आ रहा वर्चस्व

जौनपुर। जिले के करंजाकला ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में अब एक ही परिवार का वर्चस्व चला आ रहा था । वह है स्व0 राजबहादुर यादव का राजनीतिक परिवार। इसी परिवार से स्व .अर्जुन यादव  जो कि पूर्व सांसद व पूर्व विधायक भी थे । इसी घराने  से जिला पंचायत जौनपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जो वार्ड नं एक से हमेशा जीतती है।  पूर्व ब्लाक प्रमुख रहीं श्रीमती कमला यादव व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके लालचन्द यादव लाले समेत अन्य कई दिग्गज इस परिवार से जुड़े हुए हैं।
वार्ड नं 1 से लालचन्द यादव लाले के सुपुत्र कृष्ण चन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे । लेकिन इस सीट को भाजपा समर्थित प्रत्याशी और राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव के छोटे भाई श्यामबाबू यादव ने 1543 मतों से जीत कर नया इतिहास रचा है।

Post a Comment

0 Comments