चुनावी रंजिश में दबंगो ने किया हमला ,सिपाही सहित कई लोग गंभीर
बीजेपी नेताओं के दबाव में पुलिस नही कर रही है कोई करवाई
जौनपुर । ग्राम करौरा थाना मछली शहर में बीती रात 9:00 बजे के लगभग एक समुदाय के दबंगों ने दूसरे समुदाय के लोगों को बंधक बनाकर उन पर लाठी डंडे धारदार हथियार तथा असलहो के बट से गंभीर हमला किया जिसमें तीन चार लोगों के सर में गंभीर चोट आई है। इसमें से एक व्यक्ति गोपाल यादव गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। दबंगों में अशोक सिंह उनका भाई विनोद सिंह उनके दो लड़के तथा उनके दो भतीजे प्रदीप सिंह संदीप सिंह आदि ने मिलकर जयप्रकाश यादव अंकित यादव पुलिस विभाग में सिपाही गोपाल यादव आदि पर यह हमला किया है। घायलों ने बताया कि अशोक सिंह का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है तथा यह मछलीशहर ब्लॉक का पूर्व प्रमुख भी रहा है अशोक सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र में दबंगई की जाती रही है मामला जाति विशेष की दबंगई तथा सत्तापक्ष से जुड़े होने के कारण पीड़ित पक्ष पर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है तथा पीड़ित पक्ष पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है ।
घायलों ने आरोप लगाया कि अशोक सिंह के रसूख का प्रभाव रहा है कि पंचायत चुनाव में भी इनके लाइसेंसी असलहे नहीं जमा कराए गए थे ।
जानकारी के मुताबिक प्रधानी के चुनाव में अशोक सिंह के प्रत्याशी का विरोध करने के कारण यह हमला किया गया ।
पुलिस विभाग में कांस्टेबल अंकित यादव जो छुट्टी पर अपने गांव आया था उसको भी बदमाशो ने मार पीट कर घायल कर दिया ।
0 Comments