उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारी प्रेरणा दिवस का किया आयोजन

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी प्रेरणा दिवस पर बुधवार को व्यापारी आंदोलन एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी व व्यापारी को जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी/व्यापारी नेता अशोक साहू एवं समाजसेवी/व्यापारी नेता गौतम सोनी को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल पूरे प्रदेश में आज के दिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता रहा है। इसके पीछे व्यापारी संघर्ष के इतिहास के पन्नों में 1997 का अमीनाबाद लखनऊ के मैदान से निकला व्यापारी आंदोलन है जो सर्वे छापों के खिलाफ व्यापारी सड़क पर आंदोलन कर रहा था कि उस समय की सरकार में बैठे सत्ताधारी लोगों के इशारे पर पुलिस ने व्यापारियों पर फायरिंग की जिसमें व्यापारी नेता हरिश्चन्द्र अग्रवाल (32 वर्ष) पुलिस की गोली के शिकार हो गये। इसी घटना को लेकर व्यापार मण्डल प्रत्येक वर्ष इस दिन व्यापारी प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल व जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू ने संयुक्त रूप से अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी दयाराम अग्रहरि, गणेश साहू, आनन्द साहू, अर्जुन अग्रहरि, रवि जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, सहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments