बहुत भयंकर होगा यास चक्रवातः डा. दिलीप सिंह

जौनपुर। मौसम व महाचक्रवात पर बार-बार यही मानना है कि भारतीय मौसम विभाग सहित दुनिया के अन्य मौसम विभाग तथा प्राइवेट मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में उठ रहे यास नामक चक्रवात का कम मूल्यांकन कर रहे हैं जबकि यह बहुत भयंकर होगा। इसमें केंद्र में कई जगहों पर हवाओं का भयंकर बैग 175 से 225 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी ओर 26 मई को इसके टकराने की जो बात हो रही है, उस पर मेरा स्पष्ट मानना है कि इसका असर केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, म्यांमार के तटीय भागों सहित संपूर्ण बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, भूटान, तिब्बत, सिक्किम, बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तक होगा। उक्त बातें मौसमविद् एवं पर्यावरणविद् डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान में कही। साथ ही आगे कहा कि जिस तरह टाकीज महाचक्रवात से केवल पूर्वोत्तर भारत बचा था, उसी तरह इस चक्रवात से केवल पश्चिमोत्तर भारत ही बचेगा। मौसम विभाग ने जौनपुर सहित आस-पास जो धूप होने की भविष्यवाणी किया है, वह गलत होगी। यहां सुबह से ही बादल रहेंगे और धूप-छांव का मिला-जुला क्रम रहेगा। साथ ही 26, 27, 28 यानी तीन दिनों तक महा चक्रवात का पूरा असर पड़ेगा। इसका एक मुख्य केंद्र जौनपुर और शाहगंज से भी गुजर रहा है, इसलिए यहां पर पूर्व के अनुमान से भयंकर हवाएं और वर्षा हो सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments