जौनपुर: जन सहायतार्थ परमानेंट प्याऊ ठंडा पानी आर-ओ प्लांट शुरू,

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा परमानेंट प्याऊ शिविर ठंडा पानी आर-ओ प्लांट रामजानकी मंदिर, स्टेशन रोड, अहियापुर पर लगाया गया जिससे जिला अस्पताल व भंडारी रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगों एवं राहगीरों को आसानी से शुद्ध ठंडा पानी पीने को मिल सके। इस RO प्लांट का शुभारम्भ आज मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा व जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीएस उपाध्याय ने फीता काटा कर किया। 
             इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन की मंडल कम्युनिटी ग्रांट से मण्डल में 12 परमानेंट प्याऊ ठंडा पानी आर ओ प्लांट लगना है जिसके अन्तर्गत पहला प्लांट आज से शुरू हुआ है। अतिशीघ्र अन्य प्लांट्स भी शुरू हो जायेगें।
              डा. वीएस उपाध्याय ने बताया कि कोरोनावायरस से घबराये नहीं यदि कोई भी समस्या हो तो मोबाइल पर बात कर परामर्श लें सकतें हैं। लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्यों के सहयोग से एक मई को ही तीन आक्सीजन कोंसेंट्रेटर भी बुक कराया गया है जो अगले दो-तीन दिन में आ जायेगा। इस आक्सीजन कोंसेंट्रेटर को भी शीघ्र ही जन सहायतार्थ शुरू किया जायेगा। 
               इस अवसर पर सोशल डिसटेंसिंग के साथ संयोजक सोमेश्वर केसरवानी, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, गोपीचंद साहू मौजूद रहे। शेष सभी सदस्य आन लाइन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments