चित्रलेखा सिंह सपा से लड़ सकती है सदर विधानसभा का चुनाव , कांग्रेस का छोड़ा हाथ , मची खलबली

चित्रलेखा सिंह सपा से लड़ सकती है सदर विधानसभा का चुनाव , कांग्रेस का छोड़ा हाथ , मची खलबली
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के संमक्ष समाजवादी पार्टी में आस्था विश्वास रखते हुए जौनपुर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष डां० चित्रलेखा सिंह महराजगंज नि० ब्लॉक प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह के चाचा समाजसेवी राय हरिश्चंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया वहीं डां० चित्रलेखा सिंह व राय हरिश्चंद्र सिंह के सैकड़ों समर्थक को वर्चुअल मीटिंग के द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।
 जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा आज जिस तरह समाज के समाजसेवी व राजनीतिक जीवन जीने वाले लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में विश्वास रख कर पार्टी ज्वाइन कर रहे है इससे ये आभास हो रही है कि आने वाले चुनाव मे समाजवादी पार्टी ब्लॉक प्रमुख, जिलापंचायत अध्यक्ष, और विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा जिस तरह आज भाजपा सरकार मे लोग बेहाल परेशान बदहाल हो गए हैं और कभी लोगों ने ये सपने में भी सोचा नहीं होगा कि कोई मृतक व्यक्ति का उसके दाह संस्कार के लिए लकड़ी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी और मृतक व्यक्ति के परिजन मृत शरीर को गंगा में बहाने पर मजबूर होना पड़ेगा जहां भाजपा के लोग रैलियों के मीटिंग में कह रहे थे कि भाजपा सरकार बनेगी तो दूध की नदियां बहेगी लेकिन दूध की नदियां जनता बहते नहीं देखी  लेकिन लाशों का बाढ़ गंगा मैया के गोद में आ गया जो गंगा मैया ने भी कभी नहीं सोचा  होगा जो कहते थें हमे गंगा मैया ने बुलाया है आज गंगा के आचल में लाशों के बाढ़ पर चुप क्यों है  मुख्य रूप से श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी महेन्द्र यादव, रमापति यादव, शकील अहमद, सपना सिंह, विजय बागी आदि संचालन जिलामहासचीव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

Post a Comment

0 Comments