सुइथाकला, जौनपुर। जनपद के सुइथाकला गांव निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार व जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष राम दयाल द्विवेदी के अनुज अनिल दूबे की पत्नी राधिका दूबे ग्राम पंचायत सुइथाकला की ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई। श्रीमती दूबे की जीत की खबर मिलते हीं पत्रकारों व क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। देर रात घोषित परिणाम के अनुक्रम राधिका दूबे ने 998 मत प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर रही विमलेश वर्मा को 794 मत प्राप्त हुआ। चुनाव जीतने के उपरांत राम दयाल द्विवेदी व अनिल दूबे ने संयुक्त रूप से ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर कार्य करता रहूंगा तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर विनय तिवारी, बबलू मिश्रा, प्रदीप यादव, राजमनि बिन्द, पप्पू भाई, राजा मौर्य, लड्डन मौर्य आदि मौजूद रहे।
0 Comments