सांस लेने में परेशानी हो तो बिना देर किए फ़ौरन पहुंचे हॉस्पिटल: उपजिलाधिकारी

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि देखने में आ रहा है कि अधिकांश लोग सांस लेने की दिक्कत आने पर घर पर ही घरेलू नुस्खे आज़मा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खांसी और साँस लेने में तकलीफ होने पर घर में ही रहकर आक्सीजन आदि की व्यवस्था कर स्वंय उपचार कर रहे हैं। हालत ज्यादा बिगड़ने पर हॉस्पिटल की ओर दौड़ रहे हैं। जो खतरनाक साबित हो रहा है जिससे लोग काल के गाल में समा रहे हैं। श्री वर्मा ने आम जनमानस से अपील की है कि सांस लेने में जरा भी परेशानी हो तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या अपने नजदीकी हास्पिटल में दिखाएं। जिससे समय रहते सही उपचार कर चिकित्सक अनहोनी टाल सकें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन कंसंट्रेटर व जीवन रक्षक दवाएं समेत सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। किसी भी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत किसी भी हास्पिटल में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ रही है। और अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा है या कोई समस्या होती है तो तत्काल हमारे सीयूजी नम्बर 94544 17112 पर सम्पर्क कर सकता है। प्रशासन की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पतालों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

Post a Comment

0 Comments