अंगदान से दूसरे को मिलता है जीवनदाः डा. चन्द्रा मिश्रा

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना ने आर्गन डोनेशन पर आयोजित वेबिनार के माध्यम से जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसी विषय पर चर्चा के अंतर्गत यूएसए की मेडिकल साइंटिस्ट श्रीमती चंद्रा मिश्रा ने लोगों को जागरुक किया कि मरने के बाद यदि किसी की अंग प्रत्यंग को दान देते हैं तो किसी दूसरे जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है। ऐसे में वे मरने के बाद भी किसी न किसी रूप में जीवित रह सकते हैं। इसी के तहत जेसीआई चेतना की अध्यक्षता रीता कश्यप ने कहा कि भारत में सभी को अंगदान करना चाहिए और दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए। साथ ही अभिलाषा ने कहा कि यह बहुत पुण्य का काम है। कार्यक्रम का संचालन डा. झांसी मिश्रा प्रवक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया। इस कार्यक्रम में जेसीआई का नेशनल स्तर के कई पदाधिकारी भी जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments