उपजा ने शोकसभा कर साथियों को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जौनपुर ईकाई ने जनपद में हुई पत्रकारों की असामयिक निधन पर बैठक करके शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस महामारी ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार समूह सम्पादक कैलाश नाथ, संपादक ओम प्रकाश जायसवाल, साजिद हमीद, युवा पत्रकार संजय मिश्र, रामकुमार जायसवाल, बच्चू लाल विश्वकर्मा को हमसे छीन लिया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ जनपद में पत्रकारिता के भीष्म पितामह थे। उनके साथ काम करने के बाद जनपद के अनेक पत्रकार देश के कई बड़े संस्थानों में कार्यरत हैं और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। डा. सिंह ने बताया कि सम्पादक कैलाशनाथ अपने दैनिक अखबार में बतौर डाक्टर मेरा एक कालम डाक्टर की सलाह प्रकाशित करते थे। आते-जाते उनके प्रभाव से धीरे-धीरे  एक डाक्टर पत्रकार भी बन गया। वहीं महामंत्री शशिराज सिन्हा ने कहा कि सम्पादक जी के निधन से जनपद की पत्रकारिता का एक युग समाप्त हो गया। वे निर्विवाद थे। पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक एवं पत्रकार सुधाकर शुक्ला ने कहा कि सम्पादक जी एक प्रखर वक्ता और सरल भाषा के धनी व्यक्ति थे। इस अवसर पर रत्नाकर सिंह, अनिल, जगदीश विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा, नानक तिवारी, केके साहू, सुरेंद्र यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments