राजधानी लखनऊ के हरिनगर बालागंज में भारी जलभराव , निगर निगम मस्त , कांग्रेसी नेता ने दी चेतावनी

राजधानी लखनऊ के हरिनगर बालागंज में भारी जलभराव , निगर निगम मस्त , कांग्रेसी नेता ने दी चेतावनी
लखनऊ । चक्रवाती तूफान का असर लखनऊ समेत कई जिलों में देखने को मिला। राजधानी लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश ने राजधानी की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। जगह-जगह जल जमाव हो चुका है। राजधानी के हरि नगर बाला गंज सहित कई जगहों पर जल जमाव हो गया है। यही नहीं भारी बारिश के कारण हरिनगर बालागंज के लोगो को मुख्यमार्ग पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही , जगह-जगह जलभराव से संक्रामक रोग को भी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है । राजधानी के कई इलाकों में जल-जमाव हुआ है, वहीं सड़क मरम्मत के लिए बनाए गए गड्ढों में भी पानी भरा हुआ है।
सीनियर कांग्रेसी नेता मुनीस रज़ा ने बताया कि 6 महीने पहले ही नगर निगम का ध्यान इस समस्या पर दिलवाया गया था लेकिन कोई सुध नही ली गयी सीवर और नाले में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । श्री मुनीस ने बताया की मौजूदा कोरोना महामारी में क्षेत्र के लोग सहमे हुए है वही जलभराव से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से लोग अधिक डर गए है । नगर निगम और प्रशासन अगर वक्त रहते समस्या का समाधान नही करती है तो स्तिथि और भयावह हो जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments