डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थलों का भ्रमण

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जनपद में लगातार मतगणना स्थलों का भ्रमण कर मतगणना स्थिति व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना में लगे प्रशासन व पुलिस फोर्स को कोविड नियमों का पालन करने, मास्क लगाये रखने व समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील भी की। साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में डीएम व एसपी ने धर्मापुर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किये। धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के सरसौड़ा गांव की सरोजा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेनू देवी को 151 वोट से पराजित किया। सरोजा देवी को कुल 330 मत मिलें तथा रेनू देवी को 179 मत प्राप्त हुए। वहीं धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के सोनारी गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी साहब लाल मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम नारायण को 134 मतों से हराया। साहब लाल मिश्र को कुल 308 मत मिलें तथा राम नारायण को 174 मत मिले। क्षेत्र के राजेपुर सेकेंड गांव के प्रधान पद की प्रत्याशी शारदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजादी को 65 वोटों से हराया। शारदा को कुल 200 वोट मिलें तथा शहजादी को 135 वोट प्राप्त हुए।

Post a Comment

0 Comments