इस युद्ध सी परिस्थिति में हम सबको योद्धा जैसा मनोबल बनाये रखना है : सुचिता तिवारी

इस युद्ध सी परिस्थिति में हम सबको योद्धा जैसा मनोबल बनाये रखना है : सुचिता तिवारी
संदीप तेजीबाज़ार
जौनपुर । कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर कर सतर्कता बरतने का सुझाव देते हुए जनता जनार्दन से घर में रहकर सुरक्षित रहने लाकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए मास्क-सेनेटाइजर का उपयोग करते रहने की अपील किया है। उक्त बातें समाजसेवी नेत्री सुचिता तिवारी ने फोन वार्ता के दौरान कही इन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की सम्मानित जनता से निवेदन करती हूँ कि कोरोना काल मे नियमों का पालन करते हुए अपने आपको बचा के रखें, 
इस समय युद्ध सी परिस्थिति है। हम सबको योद्धा जैसा मनोबल बनाये रखना है, और कोविड मर्यादा का दृढ़ता से पालन करना है। 
प्रकृति रूष्ट है,अपने रौद्र रूप में है! कोविड-19 की वापसी भयावह है। यह मानवता की परीक्षा का समय है, एक दूसरे की यथाशक्ति सहायता करने का समय है। इस कठिन परिस्थितियों में हम अपने जनता के साथ हैं, किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो मुझसे सम्पर्क करें। मैं यथासंभव मदद करने की कोशिश करूंगी।
मेरा मानना है कि सूरज निकलेगा अंधेरा छटेगा ।

Post a Comment

0 Comments