डीएम ने शादी समारोह की जारी किया एडवाइज़री , जानिए पूरी डिटेल

डीएम ने शादी समारोह की जारी किया एडवाइज़री , जानिए पूरी डिटेल
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के कारण घोषित लाॅक डाउन के अवधि में जनपद जौनपुर भौतिक क्षेत्र में शादी समारोह 50 व्यक्तियों की उपस्थिति और दाह संस्कार/अन्तिम संस्कार 20 व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति प्राप्त करते हुये रात्रि कर्फू से पूर्व कार्यक्रम/संस्कार को सम्पादित करने की अनुमति होगी। आवश्यक वस्तुओ एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं आम-जन चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिये ई-पास प्राप्त करने के लिये आवेदन कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट सहित निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार ई-पास प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक की फोटो, डाॅक्टर का पर्चा, आधार कार्ड, कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट को स्कैन कर जे0पी0जी0 फार्मेट में सेव करेगें। 100 केवी के साइज से अधिक का अभिलेख अपलोड नही होगा। गूगल की साइट पर  rahat.up.nic.in खोलेंगें। साइट खुल जायेगी, साइट खुलने पर अप्लाई फॉर ईपास ऑप्शन पर क्लीक करेगे। पहले अपना मोबाइल नंम्बर दर्ज करे। मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त एक ओ0टी0पी0 प्राप्त होगी। ओ0टी0पी0 डालने के उपरान्त फार्म खुल जायेगा। फार्म भरने के उपरान्त स्कैन हुआ फोटो आई0डी0 प्रूफ डाॅक्टर का पर्चा, कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करके फार्म को समिट करेगे। फार्म समिट करते ही एक रजिस्टर नंम्बर प्राप्त होगा। फार्म समिट करने के तीन घण्टे बाद आपके मोबाइल पर एपू्रव्ड का मैसेज आने पर मैसेज में एक लिंक आयेगा जिस पर क्लीक कर ई-पास डाउनलोड कर प्रिन्ट-आउट निकाला जा सकता है।पोर्टन में संस्थागत पास का भी प्रावधान किया गया है। जिसमें एक संस्था आवेदक सहित अधिकतम पाॅच कार्मिक हेतु आवेदन कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments