मायावती ने कहा-सुरक्षित त्योहार मनाना वक्त की जरूरत;अखिलेश बोले- चमकता रहे इंसानी मुहब्बत का चांद
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाना ही वक्त की सबसे अहम जरूरत है। शुक्रवार को किए ट्वीट में मायावती ने लिखा, ईद-उल-फितर त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं। सभी लोग अपनी, अपने परिवार की व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप संबंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं, यही वक्त की सबसे अहम जरूरत है।
जरूतमंदों की मदद करें : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल में जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। संक्रमण काल में खुद को बचाते हुए दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचने को प्रेरित करना चाहिए।
अखिलेश बोले- इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे!
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''सबको ईद मुबारक! सबके लिए सेहतमंद ख़ुशहाली और अमन-चैन की दुआएं। इंसानी मुहब्बत का चांद हमेशा चमकता रहे!
0 Comments