SDM और CO शाहगंज के कड़े तेवर,लाॅक डाउन में दुकान खोलने पर दुकान को किया सील


रिशु अग्रहरि

जौनपुर शाहगंज : कोरोना के इस भयानक महामारी के दौर में शासन ने जहां सभी दुकानों को बंद करने के कड़े निर्देश दिए हैं । वही शाहगंज के मेंन रोड पर स्थित नगर के बड़े कपड़ा व्यापारी मनोज ड्रेसेज की दुकान पर शुक्रवार को शाहगंज तहसील प्रशासन ने छापेमारी करके कोविड़ नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दुकान को सील कर दिया। इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट ने दुकानदार पर बड़े अर्थदंड लगाने की तैयारी की है।

 दरअसल सीओ अंकित कुमार को कुछ दुकानदारों ने गोपनीय सूचना दी कि हम लोग अपनी दुकानें बंद किए हैं, और कस्बे के प्रमुख व्यापारी बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर ही अंदर हर दिन दुकान संचालित करते हैं। रमजान और वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते खरीदारों की भारी भीड़ यहां जुटती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ वहाँ छापेमारी की तो यहां 100 से अधिक ग्राहक मौके पर पाए गए । किसी भी ग्राहक के पास चेहरे पर मास्क नहीं था। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह जो कपड़ा खरीदे थे उसे ही मुंह पर लगा कर ढकने लगे । पुलिस ने दुकान को सील कर दिया गया। दुकानदार के खिलाफ बड़े दंडात्मक कार्रवाई करते हेतु डीएम को विधिक कार्रवाई की सूचना दे दी गई है। इस संबंध में डिप्टी एसपी अंकित कुमार बताया कि पिछले कई दिनों से गोपनीय सूचना मिल रही थी कि इस दुकान पर बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर से लोगों को सामानों की खरीद फरोख्त कराई जाती है, फिर बीच-बीच में शटर खोलकर लोगों को निकाला जाता है । इससे कोरोना कोविड के भयानक रूप से फैलने की आशंका प्रबल हो गई थी। जिसके बाद मामले की जानकारी डीएम व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को देते हुये उक्त कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0 Comments