कोविड-19 परिवारों को वितरित किया गया न्यूट्रिशन किट

तेजीबाजार, जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के आनापुर ग्राम पंचायत में पाई सहयोग लखनऊ एवं नारी चेतना फाउंडेशन के सहयोग से कोविड-19 से पीड़ित परिवारों को न्यूट्रिशन किट का वितरण मुन्नी बेगम द्वारा किया गया। इस दौरान नारी चेतना फाउंडेशन की सचिव मुन्नी बेगम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निराश्रित, विधवा, एकल महिला, कोविड-19 से ग्रसित या मृत परिवार आदि कुल 75 परिवारों को न्यूट्रिशन किट देकर सहयोग किया गया। न्यूट्रिशन किट में मूंग की दाल, चना, हार्लिक्स, हल्दी पाउडर, सोयाबीन शामिल है। कोरोना महामारी से बचाव के लिये 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। साबुन से बार-बार हाथ धोयें। कोरोना का लक्षण होने पर छिपाये नहीं तुरंत जांच कराएं एवं डॉक्टर से सलाह लें। ग्राम प्रधान अनीता के नेतृत्व में न्यूट्रिशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान संजू, संजय गौतम आदि आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments