भू माफियाओं की नजर में चढ़ा 200 साल पुराना श्रीराम जानकी मन्दिर

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के शाही रोड स्थित लगभग 200 वर्ष पुराना श्रीराम जानकी मन्दिर भूमाफियाओं की निगाह में चढ़ गया है। भू माफिया उक्त मन्दिर पर चहारदीवारी और गेट लगाकर उसे कब्जा करने की फिराक में हैं। इस बात की जानकारी नगर के ही एक सामाजिक संस्था सर्वगूँज फाउंडेशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे एक शिकायती पत्र में दी। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सर्वगूँज फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में संस्था द्वारा नगर स्थित उक्त मन्दिर और उससे लगी करोड़ों रुपये कीमत की जमीन जो वाराणसी में रखे गये पुरातात्विक अभिलेखों में अंकित है और जिसके पूजा अर्चना और देखरेख के लिये सरकार द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से व्यवस्था की जाती है के साथ लगी करोड़ों रुपये कीमत की भूमि संख्या 3195 जो तालाब और 3193 जो भीटा व 3194 जो बंजर खाते में दर्ज है। उक्त मन्दिर में हमेशा सार्वजनिक रूप से पूजन अर्चन, शादी विवाह से लेकर अन्य तमाम धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होते आये हैं परंतु नगर के ही निवासी एक व्यक्ति जो अपने आपको कथित जमींदार भी कहता है द्वारा जाल फरेब करते हुए काफी पुराने तालाब संख्या 5725 का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया जिससे उक्त भूमि के खरीददार द्वारा उक्त भूमि पर चहारदीवारी व गेट बनाकर अवैध कब्जा करते हुए लोगों का आवागमन, पूजा पाठ व अन्य मांगलिक कार्य को बन्द करा दिया गया। साथ ही उक्त मन्दिर परिसर को व्यावसायिक उपयोग हेतु किराये पर भी दे दिया गया। इसी प्रकार इस मन्दिर परिसर से धीरे-धीरे सार्वजनिक गतिविधियों को बन्दकर इसका व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रयोग किया जाने लगा। संस्था ने मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र में अन्य कई और बातों का उल्लेख करते हुए सम्पूर्ण प्रकरण की किसी उच्च सक्षम अधिकारी से जाँच करवाते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उक्त मन्दिर को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments