AIMIM अध्यक्ष इमरान बंटी ने सपा नेताओं पर किया तंज , कह डाली ये बड़ी बात

AIMIM अध्यक्ष इमरान बंटी ने सपा नेताओं पर किया तंज , कह डाली ये बड़ी बात
जौनपुर । एआईएमआईएम के बढ़ते ग्राफ, जिला पंचायत सदस्य चुनाव में दो सीटों पर मिली सफलता व सम्मानजनक वोट से समाजवादी पार्टी के खेमे में भूचाल आ चुका है।मुस्लिम बस्तियों की समस्याओं से बेखबर रहने वाली समाजवादी पार्टी 40 डिग्री तापमान में भी मुस्लिम बस्तियों के चक्रमण पर मजबूर हो चुकी है।ये बाते एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने जिला कार्यालय पर हुई बैठक में कही।उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में एआईएमआईएम ने जिला में पंद्रह सीटों पर उम्मीदवार उतारा था।जिसमे दो सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए पार्टी ने लगभग 45000 वोट इकट्ठे किये।पार्टी ने शाहगंज विधानसभा अंतर्गत 7 जिला पंचायत सदस्यों को उम्मीदवार बनाया था।उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में मिले मत से पार्टी के वर्करों के हौसले बुलंद हैं।पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।उन्होंने कहा कि समाजवादी लीडर अमीक जामई व पूर्व ऊर्जा मंत्री शाहगंज विधायक श्री शैलेन्द्र यादव ललई जी के पुत्र शिवेंद्र यादव एमआईएम से निष्कासित शाहगंज नगर अध्यक्ष से वार्ता कर प्रफुल्लित हो रहे हैं।जबकि तीन माह पूर्व बनाए गए नगर अध्यक्ष की एक असामाजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 8 मई को ही रिज़वान को पार्टी से निष्काशित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि एमआईएम के बढ़ते कारवां से समाजवादी पार्टी डर चुकी है।उसे अपना वजूद खतरे में दिख रहा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सहित तथाकथित सेकुलर दलों को अभी और डराया जाएगा ताकि वो सिर्फ मुस्लिम बस्तियों के चक्रमण न कर उनका अधिकार उनके चौखट तक पहुंचाएं।उनको राजनीतिक हिस्सेदारी दें। इस मौके पर जिला महासचिव जावेद सिद्दीकी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments