आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के प्रथम वर्षगांठ पर वृद्धजनों में वितरित किया भोजन व फल

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार हुसेनाबाद स्थित आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के प्रथम वर्षगांठ पर फर्म के अधिष्ठाता सिविल इंजीनियर सौरभ चौधरी ने प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन, फल व मास्क वितरित किया। साथ ही उनका हालचाल जाना। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के प्रथम वर्षगांठ पर वृद्धजनों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों को अपने सपनों का घर बनवाने के लिये इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के माध्यम से अनुभवी आर्किटेक व सिविल इंजीनियर के द्वारा आप अपने घर को आधुनिक डिजाइन व वास्तु शास्त्र के अनुसार कम बजट में बनवा सकते हैं। श्री चौधरी ने बताया कि आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन भवन निर्माण, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट, कॉलेज, स्कूल, मल्टीप्लेक्स बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ आर्किटेक्चरल प्लान, नक्श लेआउट, प्लानिंग, इंटिरियर एवं एक्सटीरियर, लैंडस्केप डिजाइन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके पहले प्रतिष्ठान पर केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया। स्वागत डा. अविरल कुमार एवं लकी चौधरी ने किया। सहभागी विशी तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभम चौधरी लकी, ऋषिकेश  श्रीवास्तव, धर्मराज कनौजिया, अनुराग सिंह, नन्हू चौबे, शुभम श्रीवास्तव, इं. विकास राय, आर्किटेक अमरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments