विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जागरूक

जौनपुर। शहाना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद सिद्धीकपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। जहां उपस्थित वक्ताओं ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल के चेयरमैन हाजी जी. एस. कुरैशी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक करना होगा। पर्यावरण असंतुलन के कारण आज तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना होता ताकि प्रकिृति को संरक्षित किया जा सके। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। पर्यावरण का स्वच्छता और शुद्ध हवा से सीधा संबंध है। दोनों मानव स्वास्थ्य के लिए आधार का काम करते हैं। स्वच्छता और आर्थिक विकास में भी घनिष्ट संबंध है। बीमार व्यक्ति किसी काम को ठीक ढंग से नही कर सकता, जिसका सीधा असर उत्पादकता पर पडता है। लोगों को इस बात के लिए जागरुक किया जाए कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। पर्यावरण प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य बिगड़ता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या टापसी बोस, शम्स आलम, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, शाहनवाज, शुभम मौर्य, राजशेखर आदि अध्यापकगण और छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments