जौनपुर के लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करेगी मेरी महासमितिः नेपाली यादव

जौनपुर। जनपद की अधिकांश लक्ष्मी पूजन समितियों की महाशक्ति श्री लक्ष्मी पूजा महसमिति के संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी। नगर के रासमंडल स्थित गुरुद्वारा के सभागार में मनी पुण्यतिथि पर उपस्थित सभी लोगों ने श्री वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। साथ ही सभी ने समाज, महासमिति और दीवानी न्यायालय में श्री वर्मा के उत्कृष्ट कार्यों पर चर्चा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेपाली ने संस्थापक श्री वर्मा की पुण्यतिथि को ऐतिहासिक बनाते हुए घोषणा किया कि आज से जौनपुर के लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च महासमिति उठायेगी। इसी क्रम में राजपत्रित अधिकारी अनिल साहू, दिनेश यादव सेना, मान्यताप्राप्त पत्रकार संजय अस्थाना, व्यापारी नेता राधेरमण जायसवाल, देहदानकर्ता दीपक चितकरिया, समाजसेवी आलोक सेठ सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान आये लोगों का स्वागत श्री वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा ने किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेपाली व संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरु सिंह सभा के सरदार मनमोहन सिंह, जायसवाल समाज के ध्रुव जायसवाल, भारत विकास परिषद के अतुल गुप्ता, दिलीप जायसवाल, शरद साहू, सत्य प्रकाश जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, संतोष यादव, बबलू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments