डीएम-एसपी ने किया पैदल गश्त , दुकानदारों को दिया कड़ा निर्देश

डीएम-एसपी ने किया पैदल गश्त , दुकानदारों को दिया कड़ा निर्देश
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जनपद के ओलांदगंज,चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी  मंडी, जिला अस्पताल, स्टेशन रोड स्थित बाजारों का पैदल चक्रमण   कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हेतु दुकानदारो को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि चंद्रा मेडिकल स्टोर, अभिषेक मोबाइल शॉप, ओलन्दगंज में दुकानदार द्वारा मास्क का प्रयोग नही किया जा रहा था और दुकान पर भीड़ लगाई गई थी, जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आज दुकान बन्द करने एवं भविष्य में ऐसा न करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया की क्षमता से ज्यादा लोगो को दुकान के अंदर न घुसाये,और दुकान के बाहर एवं अन्दर लोगो को गोले में खड़ा कराये। मास्क का प्रयोग दुकानदार एवं ग्राहक अनिवार्य रूप से करें, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्कैनर अवश्य रखे। दुकान के सामने लिखवाए की मास्क के बिना सामान नही दिया जाएगा।
 जिलाधिकारी ने दुकानदारो से कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है , इसलिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन शत- प्रतिशत किया जाए , उल्लंघन करने की दशा  उनकी दुकानें बंद करा दी जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments