बारिश एवं आकाशीय बिजली से उर्वरक गोदाम का काफी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

रिशु अग्रहरि




शाहगंज जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ राजमार्ग पर सुरिस गांव में पेट्रोल पंप के बगल स्थित एक उर्वरक गोदाम पर बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें जहां उर्वरक सुरक्षित रखने बना स्टैक्चर, शेड समेत दिवाल भरभरा कर नीचे आ गया। 
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम से हो रहीं बूंदाबांदी के बीच स्व पारस नाथ यादव ठेकेदार द्वारा दिया गये गोदाम क्षतिग्रस्त हुआ है। गोदाम का संचालन उर्वरक के प्रमुख व्यवसायी फर्म अभय राम गोपी नाथ द्वारा किया जाता है।  गोदाम में इंडियन पोटाश लिमिटेड लखनऊ का विभिन्न ब्रांड के उर्वरकों को भंडारण किया गया है। फिलहाल स्वामी द्वारा उर्वरक को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। वहीं संयोग था कि कुछ समय पूर्व गोदाम में मजदूरों ने गाड़ी पर खाद लाद बाहर आये थे। वरना जान माल का भी नुकसान सम्भव था। कुल कितने का हानि हुआ है समाचार प्रेषण तक आकलन किया जाता रहा।संचालक राधे मोहन अग्रवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से गोदाम की दिवाल, लोहे का स्टैक्चर एवं शेड ध्वस्त हो गया। जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments